#Surya Enclave #Fatehabad #17LakhCase
फतेहाबाद में बीघड़ रोड स्थित सूर्या इन्क्लेव में मंगलवार देर शाम को एक कोठी पर काम करने वाले नेपाली मूल के नौकर ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, पूरा परिवार मॉडल टाउन में फिल्म देखने गया था। मगर जब इंटरवल के दौरान थियेटर हॉल में ही मोबाइल से सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो परिवार के होश उड़ गए, क्योंकि तब तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था।